Rain Alert in Punjab: भारी बारिश के कारण सभी स्कूल बंद के आदेश जारी, बाढ़ का खतरा

पंजाब: भारी बारिश के कारण पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। ज्यादा बारिश आने की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। अगले तीन दिन तक पंजाब में से भी स्कूल बंद रहेंगे। बाढ़ के हालात और बारिश के अलर्ट के कारण सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

Rain In Punjab

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की तरफ से भी कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसी को देखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और प्राइवेट स्कूलों को अगले तीन दिनों तक यानी 27 अगस्त 30 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

बता दे कि पंजाब में मूसलाधार बारिश के कारण बांधों का जलस्तर खतरे के निशान की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। इसी कारण से भाखड़ा, पोंग, रणजीत सागर डैम से हजारों क्यूसेक पानी रोजाना सतलुज, रावी और सतलुज नदी में छोड़ा जा रहा है। इसीलिए पंजाब के आठ जिलों कपूरथला, मोगा, तरनतारन, फाजिल्का, फिरोजपुर, पठानकोट, होशियारपुर और अमृतसर में काफी हालत खराब देखने को मिल रहे हैं।

Share
📢 जरूरी सूचना: सभी साथियों से अपील की जाती है कि जो पोस्ट आपको अच्छी लगे कृप्या उसे आगे शेयर अवश्य करें।। आपका छोटा सा सहयोग इस वेबसाइट को बड़ा बना सकता है।