हरियाणा के औद्योगिक शहरों में श्रमिकों को मिलेगा बड़ा तोहफा, तैयार हो रहे 100 बिस्तरों वाले ESI अस्पताल

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लाखों श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है। श्रम मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश का लक्ष्य है कि हर प्रमुख औद्योगिक शहर में 100 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल स्थापित किए जाएँ। इस दिशा में रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत और करनाल जैसे ज़िलों में भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है, ताकि जल्द ही इन स्थानों पर अस्पतालों का निर्माण शुरू हो सके।

बावल में 85 प्रतिशत काम पूरा

विज ने बताया कि बावल औद्योगिक क्षेत्र में बन रहा ईएसआई अस्पताल लगभग 85 प्रतिशत तक तैयार हो चुका है। इसका निर्माण कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा किया जा रहा है। विज ने स्पष्ट किया कि भवन का हैंडओवर मिलते ही तीन माह के भीतर फर्नीचर, उपकरण और स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी तथा अस्पताल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

केंद्र सरकार की भूमिका

श्रम मंत्री ने साफ किया कि यह अस्पताल हरियाणा सरकार नहीं बल्कि ईएसआई, नई दिल्ली के अंतर्गत बन रहा है। निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है और लगातार प्रगति रिपोर्ट भी साझा की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चल रही सभी ईएसआई परियोजनाओं की निगरानी केंद्र स्तर पर भी की जा रही है।

अन्य परियोजनाएँ भी प्रगति पर

विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़ में 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल, पंचकूला की ईएसआई डिस्पेंसरी और सोनीपत का अस्पताल व डिस्पेंसरी जैसी कई परियोजनाएँ कार्यान्वयन चरण में हैं। इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारें लगातार बैठकों के माध्यम से स्थिति की समीक्षा कर रही हैं। विज ने कहा कि जहाँ भी श्रमिकों की संख्या अधिक है, वहाँ अस्पताल अवश्य बनाए जाएँगे। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

विधानसभा में उठे सवाल

बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने विधानसभा में श्रमिकों से जुड़ा मुद्दा उठाया और क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर श्रम मंत्री विज ने विधायक के सुझाव की सराहना करते हुए कहा कि सरकार श्रमिकों और आम जनता की ज़रूरतों को गंभीरता से देख रही है और यही कारण है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर ईएसआई अस्पतालों का नेटवर्क खड़ा किया जा रहा है।

श्रमिकों को सीधा लाभ

औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिक अक्सर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से जूझते हैं। निजी अस्पतालों के महंगे इलाज के चलते श्रमिक वर्ग बड़ी परेशानी का सामना करता है। ईएसआई अस्पतालों के शुरू होने से न केवल सस्ती बल्कि सुलभ चिकित्सा सुविधा उन्हें उपलब्ध होगी। विज ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में हर औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों की ज़रूरतों के अनुसार स्वास्थ्य ढांचा विकसित किया जाएगा।

Share
📢 जरूरी सूचना: सभी साथियों से अपील की जाती है कि जो पोस्ट आपको अच्छी लगे कृप्या उसे आगे शेयर अवश्य करें।। आपका छोटा सा सहयोग इस वेबसाइट को बड़ा बना सकता है।