चंडीगढ़ः हरियाणा राज्य में सस्ते अनाज की सभी सरकारी दुकानों के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. अब इन सभी दुकानों पर आनलाइन सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से यह फैसला किया गया है. विभाग के इस फैसले से राशन वितरण प्रणाली में होने वाली गड़बड़ी को रोकने में मदद मिलेगी.

डिपो की हर गतिविधि पर रखी जाएगी नजर
यदि दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे तो डिपो संचालक राशन वितरण के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे. सीसीटीवी कैमरे लगाने के पीछे डिपार्टमेंट का यही लक्ष्य है कि डिपो पर होने वाली हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा सके. हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PDAS) के तहत करीबन 30 लाख परिवार लाभ ले रहे हैं.
डिपो पर रखे स्टॉक और राशन वितरण की मिलेगी पूरी जानकारी
फिलहाल हरियाणा में उचित मूल्य की करीबन 9400 दुकानें हैं, जिन पर ऑटोमैटिक पीओएस मशीनों द्वारा लोगों को राशन दिया जा रहा है. इसके साथ ही विभाग को डिपो पर रखे स्टॉक और राशन वितरण की पूरी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होगी. कैमरे की नज़र में डिपो होल्डर उपभोक्ताओं के साथ किसी तरह की गड़बड़ी करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे.
डिपार्टमेंट के सर्वर में स्टोर होगी कैमरो की स्टोरेज
कैमरे लगाए जाने से राशन डिपो पर गड़बड़ी की शिकायतों पर रोक लगेगी तथा उपभोक्ताओं को सही मात्रा में राशन मिलेगा. करनाल के जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनिल कुमार की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गयी कि विभाग के मंत्री राजेश नागर के दिशा निर्देशों के मुताबिक यह योजना तैयार की गई है. कैमरों की फुटेज डिपार्टमेंट के सर्वर में स्टोर होगी. उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ताओं की तरफ से डिपो होल्डर के विरुद्ध दी जाने वाली शिकायतों पर काफी सीमा तक गिरावट आएगी.
राशन वितरण में बढ़ेगी पारदर्शिता
कैमरों की सहायता से विभाग को डिपो पर स्टॉक की स्थिति की वास्तविक जानकारी मिलने में मदद होगी. इससे न सिर्फ राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि किसी भी परिवार को राशन वितरण में कोई कमी नहीं आ रही है. इस योजना से सार्वजनिक वितरण प्रणाली ज्यादा भरोसेमंद होगी और इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं रहेगी. ऐसे में यह योजना काफी कारगर सिद्ध होने वाली है जिससे गरीब परिवारों को राशन वितरण में कोई समस्या नहीं होगी और उन्हें अपना पूरा राशन मिलेगा.