चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की तरफ से इलैक्ट्रिकहाइब्रिड इलैक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार द्वारा इन वाहनों के खरीदारों को स्पेशल प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है. आज हम बात करने जा रहे हैं की आखिर इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों को क्या स्पेशल मिल रहा है.
इन्वैस्ट हरियाणा पोर्टल पर एकमुश्त खरीद प्रोत्साहन के लिए करें आवेदन
इस प्रोत्साहन के तहत जिन वाहन मालिकों ने 40 से लेकर 70 लाख रुपए तक की कीमत के हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं और उन वाहनों का रजिस्ट्रेशन 1 मई, 2025 से 24 जुलाई, 2025 के बीच करवाया है वें इन्वैस्ट हरियाणा पोर्टल पर एकमुश्त खरीद प्रोत्साहन के लिए आवेदन कर पाएंगे.
27 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
ऐसे सभी पात्र खरीददार इस पोर्टल पर आज से लेकर 27 सितम्बर, 2025 तक आवेदन कर पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह पोर्टल सिर्फ 1 महीने के लिए खुला रहेगा. इस समय के दौरान आप आवेदन कर सकते हैं.
पर्यावरण को शुद्ध बनाने में भी इलेक्ट्रिक वाहन बेहतर
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता की तरफ से बताया गया कि इलैक्ट्रिक हाइब्रिड इलैक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग मिलता है. इसके साथ ही आम लोगों के खर्च में कमी आएगी. इलैक्ट्रिक/हाइब्रिड इलैक्ट्रिक वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होता है जिससे प्रदूषण की मात्रा भी कम होती है.
इलेक्ट्रिक वाहन पैदा करते हैं कम ग्रीनहाउस गैस और वायु प्रदूषण
उन्होंने बताया कि निरंतर शोध यही दिखाते हैं कि इलैक्ट्रिक वाहन पैट्रोल और डीजल कारों की अपेक्षा कम ग्रीनहाऊस गैसें और कम वायु प्रदूषक पैदा करते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण को शुद्ध रखने में भी सहायक होते हैं.