चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र चल रहा है. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई. हरियाणा विधानसभा के मानसून सेशन के दूसरे दिन की कार्यवाही मंगलवार को आज तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पूर्व हरियाणा विधानसभा सदस्य (वेतन, भत्ते एवं पेंशन) संशोधन विधेयक, 2025 पारित हुआ.

पूर्व विधायकों को हर महीने मिलेगा मेडिकल अलाउंस
इस विधेयक के अंतर्गत अब पूर्व विधायकों को हर महीने ₹10,000 का मेडिकल भत्ता मिलेगा. यह कदम छोटे-मोटे मेडिकल बिलों के भुगतान को ध्यान में रखकर उठाया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में एक अहम ऐलान करते हुए बताया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वाले 121 लोगों के परिवारों को हरियाणा सरकार में उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी मिलेगी.
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर सीएम ने किया ऐलान
सीएम ने यह ऐलान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर किया. मुख्यमंत्री का कहना है कि यह साल हिंद की चादर एवं नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी वर्ष है. सदन की तरफ से उनके अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए हरियाणा की जनता की तरफ से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
सीईटी को लेकर कांग्रेस विधायक ने पेश किया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
सदन ने 1675 में दिल्ली के चांदनी चौक पर धर्म और अंतरात्मा की स्वतंत्रता के लिए दिए गए उनके बलिदान का स्मरण किया. इससे पूर्व, कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया. उन्होंने सरकार से सीईटी परीक्षा में कथित अनियमितताओं और पेपर के लेवल में असमानता जैसे मुद्दों पर जवाब मांगा.
परीक्षा में होगा नॉर्मलाइजेशन फार्मूले का इस्तेमाल
इस पर मुख्यमंत्री की तरफ से जवाब दिया गया कि परीक्षा के दौरान किसी भी उम्मीदवार को कोई समस्या नहीं हुई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरह से परीक्षा का सफल आयोजन करवाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब एक से ज्यादा सत्र में परीक्षा का आयोजन होता है तो प्रश्नों की विविधता देखने को मिलती है. इसे दूर करने के लिए ही नॉर्मलाइजेशन फार्मूले का इस्तेमाल किया जाएगा.