एंटरटेनमेंट डेस्क: पिछले कई सालों से कलर्स टीवी चैनल पर बिग बॉस नाम का शो प्रसारित किया जा रहा है. इस बार इस शो का 19वां सीजन है. सलमान खान इस शो को होस्ट करते हैं. कल यानि 24 अगस्त से इस शो का नया सीजन शुरू हो चुका है. शो में नए कंटेस्टेंट आ चुके हैं. कल इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ.

कुल 16 कंटेस्टेंट शो में ले रहे है भाग
शो के होस्ट सलमान खान ने शो के सभी प्रतिभागियों को ऑडियंस से रूबरू करवाया. कुल 16 कंटेस्टेंट शो में हिस्सा ले रहे हैं. इस बार बिग बॉस के घर में कई फेमस टीवी स्टार्स, सिंगर्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स आए हैं. इन सेलीब्रिटीज में अशनूर कौर से लेकर अवेज दरबार, अमान मलिक और अनुपमा फेम गौरव खन्ना के नाम शामिल हैं. इस शो को लेकर ऑडियंस में एक अलग ही क्रेज रहता है.
किसे मिले है सबसे ज्यादा पैसे
शो के लॉन्च होने के साथ ही हर कोई जानना चाहता है कि इन 16 कंटेस्टेंट में से वह प्रतिभागी कौन सा है जिसे सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं. आ रही अफवाहों की माने तो शो में गौरव खन्ना सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट है. अब इन अफवाहों पर खुद एक्टर ने जवाब दिया है. गौरव खन्ना ने पिछले दिनों लाफ्टर शेफ में भी पार्टिसिपेट किया था. बिगबॉस में एंट्री से पहले एक्टर गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू दिया था.
सभी रुमर्स पर हुई चर्चा
इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिछले रियलिटी शो सेलिब्रिटी लाफ्टर शेफ के अनुभव शेयर किये और बिग बॉस में शामिल होने के निर्णय से लेकर सबसे ज्यादा पैसा चार्ज करने वाले अफवाहों पर चर्चा की. इस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो सच में इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा, “यह अफवाह हो सकती है, या नहीं भी.
अच्छा परफॉर्म करने पर है पूरा ध्यान
लोग बहुत कुछ कहते हैं, और मैं सुनी सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करता. गौरव ने कहा कि मैं किसी भी एक्टर का अंदाजा उसकी फीस से नहीं लगाता हूं, बात तो बस इतनी है कि आपको क्या मिलता है. गौरव ने काफ़ी मज़ाकिया मूड में कहा कि मुझे तो यह भी नहीं पता कि कंटेस्टेंट कौन हैं, और हम पैसों की बात भी नहीं करते. ऐसे में लोग कुछ भी कह सकते हैं. उन्होने कहा कि वर्तमान में मेरा फोकस बस इस सीज़न में अच्छा परफॉर्म करना है.”