भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 30 और 31 जुलाई को HTET परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. करीबन 3.30 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है. परीक्षा होने के बाद आप सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. फिलहाल रिजल्ट का इंतजार थोड़ा और लंबा खींच चुका है.
अगले हफ्ते जारी होगा HTET रिजल्ट
अभी तक खबरें आ रही थी कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का परिणाम 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को घोषित किया जायेगा. पर अब यह रिजल्ट अगले वीक जारी किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) के चेयरमैन ने बताया कि HTEt रिजल्ट अगले हफ्ते जारी होगा.
फिलहाल पूरी हुई है बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन
अध्यक्ष पवन कुमार ने जानकारी दी कि 25 और 26 अगस्त को क्षेत्रीय जिला केंद्रों पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करवाया गया है. इसके बाद फाइनल रिजल्ट को तैयार करने में 3-4 दिन का समय लगेगा. ऐसे में संभावना है कि रिजल्ट अगले हफ्ते ही जारी होगा.
31 अगस्त तक रिजल्ट जारी होने की संभावना
उन्होंने कहा कि अभी उन उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई जा रही है जिनका बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुआ है. यह प्रक्रिया पूरी होनी के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में प्रबल संभावना है कि एचटेट रिजल्ट 31 अगस्त तक जारी हो सकता है.
इस प्रकार देख पाएंगे अपना रिजल्ट
- रिजल्ट जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे.
- रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
- अब वेबसाइट के होम पेज पर results वाले टैब पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको HTET रिजल्ट से जुड़ा लिंक स्क्रीन पर दिखेगा.
- आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने रिजल्ट लॉग इन विंडो खुल जाएगी.
- यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करना होगा.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और चाहे तो इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.